शिवपुरी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा वन परिक्षेत्र की सब रेंज खोड़ क्षेत्र की दरगवां वीट के कक्ष क्रमांक-आरएफ 398 में वन विभाग की मनमानी देखने का मामला सामने आया है यहां पर वन विभाग ने कक्ष क्रमांक-आरएफ 398 में जमीन पर अतिक्रमण के मामले में मनमानी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि वन विभाग ने बिना दस्तावेज देखे ही कार्रवाई कर दी इस दौरान यहां पर लोगों से वन विभाग का विवाद भी हुआ लेकिन विवाद में किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग मनमानी कर रहा है और राजनीतिक संरक्षण के चलते वन विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं.
मनमानी कार्रवाई से आक्रोश-
शिवपुरी जिले के करैरा वन परिक्षेत्र की सब रेंज खोड़ क्षेत्र की दरगवां वीट के कक्ष क्रमांक-आरएफ 398 में करीब तीन हेक्टेयर जमीन से वन अमले ने मनमाने ढंग से अतिक्रमण हटवाया है. इस कार्रवाई के दौरान राधा स्वामी सत्संग आश्रम की टीन शेड व उसके आसपास बनी झोंपड़ी पर हिटैची चलाकर उसे जमींदोड़ किया गया. इसके अलावा धाय महादेव पैट्रोल पंप की सीमेंटेड बाउंड्री पर भी हिटैची चला दी. इस पर उनका पैट्रोल पंप संचालक दिनेश गुपता से मुंहवाद भी हो गया. इसके अलावा एक अन्य ग्रामीण रिचा लोधी के स्वजनों द्वारा वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया है.
जमीन का संयुक्त सीमांकन हुआ फिर भी बता दिया अतिक्रमण-
इस पूरी कार्रवाई की जद में आए लोगों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वन विभाग के कुछ अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. यहां पर राधा स्वामी सत्संग आश्रम से जुड़े लोगों का कहना है कि उनकी रजिस्ट्री की दो बीघा जमीन पर आश्रम बना था, जिसे वन विभाग ने गिरा दिया. दिनेश गुप्ता के अनुसार उनकी जमीन का संयुक्त सीमांकन हो चुका है, जिस पर वन विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के हस्ताक्षर हैं. इस जमीन के संबंध में उनके पास कोर्ट का निर्णय भी है.
वहीं रिचा लोधी का कहना है कि उनके पास जमीन के दस्तावेज हैं. यह जमीन वन भूमि नहीं बल्कि उनके खाते की जमीन है. जब इस मामले में जब रेंजर लक्ष्मण मीणा से बात की गई तो उनका कहना था कि 15 दिन पहले बेदखली का नोटिस चस्पा किया गया, तब भी वह नहीं आए. आज रजिस्ट्री दिखा रहे थे. अब वह डिवीजन कार्यालय व कलेक्ट्रेट में अपना केस लगाएं, वहां से कार्रवाई होगी.
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
You may also like
कनाडा पहुंचते ही दिखाने पड़ते हैं ये कागज, वरना एयरपोर्ट से ही वापस भेज देंगे, स्टूडेंट्स-वर्कर्स देख लें List
राजस्थान, यूपी और हरियाणा के कुंवारे लड़कों को ठगा, पुलिस ने पकड़ा तो भी मुस्कराती रही लुटेरी दुल्हन
महागठबंधन टूटने से बचा: दीपांकर भट्टाचार्य की पहल पर राहुल गांधी बने संकटमोचक, तेजस्वी से बात कर मुकेश सहनी को मनाया
अमीर और खूबसूरत लड़की की सच्चे प्यार की तलाश
ट्रंप के पूर्व NSA जॉन बोल्टन पर लगाया गया अभियोग, गुप्त दस्तावेजों को रखने समेत 18 आरोप, भारत का समर्थन करने की सजा?