नगर निगम ने गुप्तारघाट पर छात्रों संग चलाया सफाई अभियान
अयोध्या, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सरयू नदी के तट गुप्तारघाट पर स्वच्छता की अलख जगी. मौका था नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छोत्सव समारोह का. एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित समारोह में एक हजार से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया.
‘एक दिन, एक घंटा’ स्वच्छता के लिए अभियान के तहत नगर निगम ने श्रमदान के माध्यम से गुप्तारघाट पर विभिन्न स्कूलों के एक हजार से अधिक छात्रों एवं एनसीसी कैडेट के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया. इस मौके पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने छात्रों को प्रति सप्ताह दो घंटा स्वच्छता के नाम समर्पित करने की शपथ दिलाई.
उन्होंने छात्रों के साथ घाटों की सफाई की और अपने आसपास साफ-सुथरा रखने तथा पौधरोपण के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि अगर अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखेंगे तो कई तरह की बीमारियों से बचेंगे. घर का वातावरण खुशनुमा होगा. इस दौरान जयनारायण सिंह रिंकू, रामशंकर निषाद एवं चंदन सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्रनाथ, भारत कुमार एवं सुमित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार, धर्मेंद्र कुमार पांडे, केपी सिंह, आरपी सिंह, अशोक पांडेय, युवा मोर्चा के गौरव सिंह मौजूद रहे.
नगर निगम परिसर स्थित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर महापौर ने पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव तथा पार्षद जयनारायण सिंह रिंकू के साथ माल्यार्पण किया.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
ईरानी कप: 12 चौके और एक छक्का, 240 गेंद खेलने के बाद भी नहीं हुआ आउट... टीम इंडिया के लिए खेलने वाले बॉलर भी कुछ नहीं बिगाड़ पाए
Police Recovered Pornographic CDs And Sex Toys From Chaitanyananda's Room : चैतन्यानंद के कमरे से पुलिस को मिलीं 5 अश्लील सीडी, सेक्स टॉय समेत कई आपत्तिजनक सामान
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है` खान! जिसकी मार्केट में है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई
4 तरह की होती है पथरी! कौन सी सबसे खतरनाक? जान लें इस बीमारी की पूरी ABCD
देवरिया : मां काल भैरवी की डरावनी गुफा, नर-कंकाल और भूत-बेताल के बीच सेल्फी का भी क्रेज