नई दिल्ली, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने आगामी यूएस ओपन से पहले एक और झटका दिया है। उन्होंने सिनसिनाटी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है और अब बिना किसी हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट की तैयारी के सीधे यूएस ओपन में उतरेंगे।
जोकोविच ने आखिरी बार 11 जुलाई को विंबलडन सेमीफाइनल में हिस्सा लिया था, जहां उन्हें यानिक सिनर के हाथों सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले से दो दिन पहले जोकोविच को क्वार्टरफाइनल के अंतिम गेम में एक “भयावह” और “अजीब तरीके” से गिरते देखा गया था, जिससे उनकी बाईं जांघ पर असर पड़ा। सेमीफाइनल में वह पूरी तरह से फिट नजर नहीं आए और उन्हें कोर्ट पर अपनी गति में कठिनाई हो रही थी। मैच के दौरान उन्होंने अपने ऊपरी बाएं पैर का उपचार भी करवाया था।
सिनसिनाटी से पहले जोकोविच ने इस सप्ताह समाप्त हो रहे टोरंटो मास्टर्स में भी हिस्सा नहीं लिया था, जिसकी वजह उन्होंने कमर की मांसपेशियों (ग्रोइन इंजरी) में चोट को बताया था।
विंबलडन से पहले उन्होंने फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था, जहां उन्हें फिर से यानिक सिनर के हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
अब जोकोविच के पास यूएस ओपन से पहले किसी भी हार्ड कोर्ट मुकाबले का अभ्यास नहीं होगा। यूएस ओपन 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। जोकोविच इस टूर्नामेंट में अब तक चार बार चैंपियन बन चुके हैं, जिनमें आखिरी खिताब उन्होंने 2023 में जीता था। वह उनका अब तक का सबसे हालिया ग्रैंड स्लैम खिताब भी है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Rajasthan Weather: धूप खिली लेकिन कल से पूर्वी राजस्थान में फिर बरसेंगे बादल, जानिए राजस्थान के मौसम का ताजा अपडेट
SDM Salary- क्या होती हैं एक SDM की सैलरी, आइए जानें
Relationship Tips- अपनी सास से भूलकर भी ना कहें ये बातें, रिश्ते में आ जाएगी कडवाहट
दिल्ली प्रीमियर लीग को मिल गया एक और नया हीरो? अर्पित राणा ने मचाई तबाही, हिम्मत सिंह भी देखते रह गए
उत्तरकाशी में भारी चुनौती के बीच चल रहा है रेस्क्यू, 9 सैनिक अभी भी लापता, BRO की टीम खोल रही रास्ता