जयपुर, 17 मई . जालौर के बिशनगढ़ रोड पर ऑयल मील के पास एक तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार बाइक को घसीटते हुए सड़क किनारे पोल से जा टकराई. बाइक सवार एक युवक कार और पोल के बीच फंस गया, जिससे उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया.
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे की जानकारी कोतवाल अरविंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात हुआ. मृतकों की पहचान पहाड़पुरा निवासी भरत (23) पुत्र मीठालाल और मनोहर (25) पुत्र रावतराम चौधरी के रूप में हुई है.
कोतवाल ने बताया कि हादसे में शामिल थार कार जालोर के ऐलाना निवासी गोपाल देवासी के नाम पर रजिस्टर्ड है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना के समय कार कौन चला रहा था.
मृतकों के पड़ोसियों ने बताया कि दोनों युवक जालोर में एक दुकान से मोबाइल लेने जा रहे थे, जिसे मरम्मत के लिए दिया गया था. दोनों हाल ही में भरत के बड़े भाई मनोज की शादी में शामिल होने आए थे. भरत दिल्ली में और मनोहर मुंबई में जूतों की दुकान चलाते थे. दोनों अविवाहित थे. भरत के पिता मीठालाल वेल्डिंग का काम करते हैं, जबकि मनोहर के पिता खेती करते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ रोहित
You may also like
RCB vs KKR Probable Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI
Tom Cruise : विराट के गलती वाले लाइक के बाद अब टॉम क्रूज ने संभाली भारतीय अभिनेत्री की ड्रेस
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए?
नैनीताल में पिता-पुत्री की विषपान से संदिग्ध मौत
मंगल ने बदली अपनी चाल, 21 सालो तक इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे पवन पुत्र, बनाएंगे मालामाल