रांची, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में लोग रविवार को नेमरा गांव में एकत्रित हुए।
दूर-दराज से आए सभी लोगों ने गुरूजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
मौके पर लोगों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।
मौके पर उपस्थित लोगों ने स्मृति -शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के योगदान, उनके जीवन मूल्यों और उनके जनसेवा के कार्यों को याद किया। लोगों ने गुरूजी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा का अनमोल मिसाल रहा है। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी वे अडिग रहे और कभी उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। जनसेवा के प्रति उनका अटूट समर्पण, संघर्ष और त्याग आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले लोगों में मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री-विधायक, गणमान्य व्यक्ति सहित बड़ी संख्या में आम लोग शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
खुद की जान देने जा रही लड़की कीˈ रिक्शेवाले ने बचाई थी जान 8 साल बाद लड़की ने ऐसे चुकाया एहसान
दिल्ली-एनसीआर में छह लेन सड़क को मिली हरी झंडी, सफर होगा और भी आसान
'मैं ज़िंदा हूँ, मिलॉर्ड!', वोटर लिस्ट में 'मृत' घोषित करने पर सुप्रीम कोर्ट पहुँचा बिहार का मतदाता
बलूच लिबरेशन आर्मी को पहले भी घोषित किया जा चुका है आतंकी समूह, बाल-बांका नहीं बिगड़ा
खरगोन में आज प्लेसमेंट ड्राइव, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर