– विंध्य एसोसिएशन ऑफ़ वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में शामिल हुए उप Chief Minister शुक्ल
भोपाल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा के विकास के साथ ही शहरवासियों को भी आगे बढ़ना होगा. यहां की प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करने के लिए जो विविध आयोजन हो रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में उनके विकास के साथ ही समाज का भी विकास होगा.
उप Chief Minister शुक्ल शुक्रवार की रात रीवा में विंध्य एसोसिएशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं, हाट बाजार के आयोजन ने इस बात की प्रामाणिकता सिद्ध कर दी है.
उन्होंने कहा कि अवार्ड समारोह में Madhya Pradesh की पहली महिला एवरेस्ट विजेता मेघा परमार की उपस्थिति इसे और भी बेहतर बना रही है. मेघा जी ने विपरीत परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करते हुए एवरेस्ट विजेता बनीं. उन्होंने आज के आयोजन में व्यावहारिक रूप से देश की विविधता के साथ ही रीवा के हाट बाजार आयोजन की चर्चा की, जिसे लोगों ने बड़े मनोभाव से सुना. कार्यक्रम में हाट बाजार आयोजन में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बेटी को लग रही थी ठंड, जला दिए 14 करोड़` रुपये, हर साल अरबों तो खा जाते थे चूहे, इस सनकी को दुनिया जानती है
Suzie Bates ने पकड़ा Women's World Cup 2025 का बेस्ट कैच! फैंस बोले- 'ये तो लेडी फिलिप्स है'
जयपुर में साइनबोर्ड पर नेताओं के जन्मदिन के पोस्टर, नागरिकों में नाराजगी
रब ने बना दी जोड़ी: समुद्र में डूब रही थी` लड़की, भगवान ने भेजा फरिश्ता और शुरू हो गई Love Story
सिरसा: भारत का दृष्टिकोण विश्व कल्याण और मानवता के हित में: डॉ. चौहान