Next Story
Newszop

दिल्ली का चुनाव और देश का चुनाव दोनों अवैध घोषित किए जाएं : संजय सिंह

Send Push

अयोध्या, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे और एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी को लेकर लगाए गए आरोप पर कहा, यह आरोप मैंने पहले ही लगाया था, उस समय ना तो राहुल गांधी बोले और ना ही कांग्रेस, दिल्ली का चुनाव और देश का चुनाव दोनों अवैध घोषित किए जाएं। जिस-जिस राज्य में चुनाव के दौरान गड़बड़ी हुई थी उसे भी अवैध घोषित किया जाए।

उन्होंने आरोप लगाया, दिल्ली चुनाव के दौरान छोटे-छोटे घरों में 25, 30, 35 वोट बनाए गए थे, हमने प्रमाण भी दिया था, एक केंद्रीय मंत्री के घर के अंदर 33 वोट बनाए गए थे, दिल्ली का चुनाव घोटाला करके जीता गया था। 42000 वोट केवल अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र से काटे गए थे। अब तो चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं, हम लोग रैली सभा मीटिंग संगठन बनाने का काम करते हैं ,भाजपा दूसरे काम में लगी रहती है।

बिहार चुनाव पर संजय सिंह ने कहा, बिहार में कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। 40 मरे हुए लोगों का एक बूथ में वोट बनाया गया। बीएलओ खुद बैठकर लोगों के फॉर्म भर रहे हैं, दस्तखत कर रहे हैं। बिहार में 65 लाख वोट काट दिए गए। बिहार में अब चुनाव का कोई मतलब नहीं ।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now