बाराबंकी, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा किसानों को विद्युत सप्लाई और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो जिसको लेकर बहुत ही संजीदा हैं तो वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग है जो सुधारने का नाम ही नहीं ले रहा है।
बता दें कि तहसील फतेहपुर विद्युत केंद्र से एक मामला प्रकाश में आया है। जहां नंदऊपारा गांव निवासी बंसीलाल पुत्र स्वर्गीय मंगरे यादव ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर आरोप लगाया है कि उनका एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है। उन्होंने बीते 12 माह पूर्व ओटीएस के माध्यम से अपना लगभग पूरा विद्युत बिल जमा किया था, जिसके ठीक बारह महीने बाद उन्हें विभाग ने दोबारा छियानवे हजार नौ सौ छः रुपए का बिल थमा दिया जिससे किसान उपभोक्ता के साथ समूचा परिवार सकते में है। ऐसे में एक बात तो साफ है कि कहीं न कहीं विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं को परेशान करने पर अमादा हैं और विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या कोई सुनने वाला नहीं है। उक्त मामले पर जब हमारे संवादाता ने विद्युत उपखण्ड अधिकारी तहसील फतेहपुर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझा जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका। फिलहाल उपभोक्ता दर- दर भटकने को मजबूर है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
अमरकंटक रामसेतु पर लगा तड़ित चालक हवा के झोंके से गिरा
तान्या मित्तल की बिग बॉस 19 में शानदार जीवनशैली और विवादित पल
K. Kavitha Resigns From BRS: के. कविता ने बीआरएस और एमएलसी पद से दिया इस्तीफा, पिता चंद्रशेखर राव ने पार्टी से किया था सस्पेंड
फारूक अब्दुल्ला के जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल पर बोले राजद प्रवक्ता
Blood cancer symptoms: भारत में युवाओं में बढ़ रहा है यह ब्लड कैंसर; नई थेरेपी गंभीर बीमारी के लिए फायदेमंद साबित