नई दिल्ली, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आज मथुरा में यूको बैंक की कोतवाली रोड शाखा की वरिष्ठ प्रबंधक प्रमुख गरिमा सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उन पर एक करोड़ रुपये के लोन की एवज में चार लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है।
सीबीआई के अनुसार, शिकायतकर्ता की फर्म को बैंक से एक करोड़ रुपये का सीसी लोन स्वीकृत हुआ था, लेकिन 90 लाख रुपये ही जारी किए गए। शेष 10 लाख रुपये शाखा प्रमुख ने रोक लिए और अवैध लाभ लेने की नीयत से दबाव बनाया।
जब शिकायतकर्ता का बेटा बैंक पहुंचा तो शाखा प्रमुख ने लोन की रकम जारी करने के बदले चार लाख रुपये रिश्वत मांगी। यह राशि कुल लोन का चार प्रतिशत बताई गई।
सीबीआई ने आज मामला दर्ज किया और जाल बिछाकर कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने आरोपी को उसके एक निजी सहयोगी के साथ दो लाख रुपये की पहली किस्त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
तेज़ी से हो रहा है चीनी नौसेना का विस्तार, क्या अमेरिका से बढ़ेगी तकरार
शादीशुदा` महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुराना लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग
राजस्थान से रवाना हुई एक और विशेष AC ट्रेन, सैंकड़ों श्रद्धालु कल करेंगे रामनाथ स्वामी मंदिर के दिव्य दर्शन
इस बार सितम्बर में छुट्टियों की बरसात दो लंबे वीकेंड का मज़ा, घूमने फिरने का है मन, तो अभी से कर ले तैयारी
हनुमान जी की आराधना और हनुमान चालीसा पाठ से मिलते हैं ये 5 अद्भुत लाभ, वीडियो में जानकर आप भी बन जाएंगे बजरंगबली के भक्त