भिलाई, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भिलाई के बीएसपी टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू में बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों पर चाकू से हमला किया गया। लूट के इरादे से माेटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। माेटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सेंट्रल एवेन्यू पर सेक्टर-2 गणेश पंडाल के सामने एक शख्स को और सेक्टर 5 व 6 के बीच एक शख्स को चाकू मारा उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, उक्त दोनों ही घटनाओं का पैटर्न एक जैसा है। पहली घटना सेक्टर -2 गणेश पंडाल के सामने सेंट्रल एवेंन्यू के पास की है, यहां सुबह लगभग 5 बजे सेक्टर 5 निवासी 50 वर्षीय प्रवेश वैद्य को पीछे से तीन माेटरसाइकिल सवार युवकों ने धारदार वस्तु से मारा। इससे लूट का प्रयास किया गया। लेकिन उस समय इनके पास कुछ भी नहीं था। इसके कुछ देर बाद सेक्टर 6 में सेंट्रल एवेन्यू पर मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने चाकू मार दिया। इसके बाद उनका मोबाइल छीनकर भाग खड़े हुए। व्यक्ति का नाम राजा बाबू बताया जा रहा है। राजाबाबू को गंभीर चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रवेश वैद्य को तीन टाके लगे हैं। भिलाई नगर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए सीसी टीवी खंगालना शुरू कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
इस राजयोग से चमकेगी 3 राशियों की किस्मत, धन और प्यार की होगी बरसात!
नेपाल: अंतरिम कार्यकारी प्रमुख की जिम्मेदारी उठाने को तैयार सुशीला कार्की, बांग्लादेश मॉडल पर बनेगी सरकार
Elon Musk ने फिर मारी बाजी, Larry Ellison को पछाड़कर दोबारा बने सबसे अमीर शख्स, जानें संपत्ति
Pakistani Terror Module Busted: पाकिस्तान से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर आईईडी बनाने का सामान बरामद किया
आगरा में अंतरराष्ट्रीय धर्मांतरण सिंडिकेट का खुलासा, आतंकवादी संगठनों से जुड़े तार