अंबिकापुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सरगुजा जिले के लखनपुर में दशहरा पर्व अंबिकापुर से एक दिन बाद मनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए शुक्रवार को लखनपुर में रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया. लगातार हो रही बारिश भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाई और हजारों की भीड़ इस ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनी.
कार्यक्रम में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लखनपुर में रियासत काल से चली आ रही परंपरा आज भी उसी भव्यता से निभाई जा रही है. उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सभापति विजय अग्रवाल और मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
रावण दहन के साथ ही रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने आसमान को जगमगा दिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया. आयोजन में नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा रावण दहन स्थल पर पहुंची. नवचेतना दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और भजन मंडली प्रमुख ओमप्रकाश कुर्रे के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी रही. दुर्गा प्रतिमा के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में भक्त जुटे.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रावण दहन समिति की सक्रिय भूमिका रही. कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल की अनुपस्थिति में भी समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाया. आयोजन में नरेंद्र पांडे, सुरेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, हरबिंद अग्रवाल, दिनेश बारी, कृपाशंकर गुप्त, दिनेश साहू, बृजेन्द्र पांडे, राजेंद्र जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सचिन बंसल, शिराज सिंह, अभिषेक साहू, सचिन बारी, यतेन्द्र पाण्डेय, सत्यनारायण साहू, अनिल गुप्ता, उपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक व कार्यकर्ता शामिल रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, केएल राहुल ने शतक लगाते ही बनाया ये महारिकॉर्ड
UP Anganwadi Bharti 2025: यूपी आंगनवाड़ी में निकलेंगी 69000 पदों पर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन पर ताजा अपडेट
सेबी में दो कंपनियों का डीडीआरएचपी दाखिल होने से क्यों बढ़ी निवेशकों की धड़कनें, जानिए क्या है वजह
बस इसे लगाइए और आपके चेहरे के मुहांसे सिर्फ़ तीन दिन में गायब हो जाएँगे दाग
शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार को जपें ये चमत्कारी मंत्र!