जोधपुर, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर डेगाना-फुलेरा रेल खंड पर गच्छीपुरा-डेगाना रेलवे स्टेशनों के बीच एलसी-60 के स्थान पर आरयूबी का निर्माण कराए जाने के कारण जोधपुर-भोपाल-जोधपुर और मरुधर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा, जिससे वह एक ट्रिप के लिए निर्धारित मार्ग की जगह मारवाड़ जंक्शन-अजमेर के रास्ते संचालित की जाएगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण छह अक्टूबर को सुबह 7.50 बजे से ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा और उन्हें परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। ट्रेन 14813,जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जो छह अक्टूबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा की जगह जोधपुर-लूनी-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा के परिवर्तित मार्ग होकर संचालित होगी और मार्ग के लूनी, मारवाड़ जंक्शन और ब्यावर और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जो पांच अक्टूबर को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर की जगह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-लूनी-जोधपुर होकर संचालित होगी और रास्ते के अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ट्रेन 14863,वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 5 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के स्थान पर फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-लूनी होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में अजमेर,ब्यावर,मारवाड़ जंक्शन और लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14087 जैसलमेर-दिल्ली रुणिचा एक्सप्रेस जो छह अक्टूबर को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह जयपुर मंडल पर डेढ़ घंटे रेगुलेट रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
मां` 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
बुरा` समय आने से पहले छिपकली देती हैं ये संकेत जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे
Aaj Ka Panchang : आज है भाद्रपद शुक्ल दशमी तिथि, लीक्ड वीडियो में जानिए दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
शहडोल में युवक ने कर्ज के बोझ से तंग आकर फांसी लगाकर की आत्महत्या
विधवा बहू का अनोखा दावा: गर्भवती होने का कारण गंगा जल