सेनापति (मणिपुर), 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर के सेनापति जिले में चल रहे एक विशेष अभियान के तहत अब तक 2,412 लोगों की पहचान और जांच की गई है। यह अभियान अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों और बिना वैध दस्तावेजों के यात्रा कर रहे लोगों की पहचान के लिए चलाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा गुरुवार को जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 170 व्यक्ति बिना इनर लाइन परमिट (आईएलपी) के पाए गए, जबकि 134 लोगों के पास समाप्त हो चुकी आईएलपी थीं। सभी को तुरंत माओ गेट आईएलपी काउंटर भेजा गया, जहां से उन्हें वैध अनुमति प्राप्त करनी पड़ी।
यह विशेष ड्राइव पिछले सप्ताह शुरू की गई थी और यह सेनापति जिला पुलिस टास्क फोर्स की निगरानी में चल रही है। यह अभियान नेशनल हाईवे-2, मरम-पेरेन रोड, ताडुबी-तोल्लोई रोड और विभिन्न इंटर-विलेज मार्गों पर चलाया जा रहा है, जो जिले के सभी पुलिस थानों के अधीन आते हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब तक किसी भी अवैध प्रवासी या विदेशी नागरिक का पता नहीं चला है, लेकिन सभी बॉर्डर एंट्री पॉइंट्स पर सख्त जांच जारी है। अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।
गौरतलब है कि इनर लाइन परमिट (आईएलपी) मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में लागू एक विशेष यात्रा दस्तावेज है, जिसका उद्देश्य स्थानीय जनजातीय और मूल समुदायों की रक्षा करना है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Health: महिलाओं में दिखते हैं कैंसर के ये 5 शुरुआती आम लक्षण, न करें नजरअंदाज
'सरू' के लिए मोहक मटकर ने सीखा राजस्थानी कठपुतली डांस, कहा- 'चुनौतीपूर्ण था लेकिन मजेदार भी'
'यह युवा भारत है, झुकता नहीं', अमेरिकी टैरिफ पर भाजपा सांसदों ने दिया जवाब
कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव करे सोंठ, जानें इसके वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक लाभ
भारत दौरे के लिए सैम कोंस्टास और नाथन मैकस्वीनी ऑस्ट्रेलिया ए टीम में शामिल