कोलकाता, 27 मई .केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी एक जून को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आएंगे. राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इसकी पुष्टि करते हुए मंगलवार को बताया कि उसी दिन कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में भाजपा की एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक आयोजित की जाएगी. यह दौरा उस दिन हो रहा है, जब बंगाल में पारंपरिक जमाई षष्ठी का त्योहार मनाया जाता है.
अमित शाह का यह दौरा कई हफ्तों की अनिश्चितता और तारीखों के फेरबदल के बाद तय हुआ है. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शाह मई के अंत में बंगाल आएंगे, लेकिन फिर भाजपा की राज्य इकाई ने कुछ पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए दौरा टालने की अपील की थी. इस कारण दौरे की तारीख को लेकर असमंजस बना रहा. हालांकि, अब साफ हो गया है कि शाह एक जून को ही बंगाल आएंगे और पार्टी के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के एक वर्ग ने जमाई षष्ठी के दिन कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जताई थी क्योंकि इस दिन पारिवारिक आयोजन होते हैं. लेकिन विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जमाई षष्ठी की रस्में आमतौर पर दोपहर तक खत्म हो जाती हैं, इसलिए कार्यक्रम में उपस्थित रहने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव 2026 की तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है. शाह इस दौरान बंगाल भाजपा की संगठनात्मक स्थिति का जायजा लेंगे और चुनावी रणनीति को लेकर मार्गदर्शन देंगे.
बंगाल भाजपा लंबे समय से अमित शाह के दौरे का इंतजार कर रही थी. पार्टी के भीतर इसको लेकर कई दौर की चर्चाएं और रणनीतिक बैठकों का सिलसिला भी चला. अंततः केंद्र और राज्य नेतृत्व के बीच सहमति बनने के बाद एक जून की तारीख तय की गई. शाह की मौजूदगी से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होने की उम्मीद है.
/ ओम पराशर
You may also like
गुजरात के बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय में 'युवा शक्ति, भारत की शक्ति' की गूंज
सिर्फ जीवन की परेशानियाँ नहीं ये 7 आदतें भी धीरे-धीरे खत्म कर देती हैं आत्मविश्वास, वीडियो में जानिए इनसे छुटकारा पाने के उपाय
माविया गड्ढे में चले गए हैं..राहुल गांधी नासिक आए तो उन्हें काली फांसी की सज़ा दी जाएगी- ठाकरे के नेता ने दी चेतावनी
LIVE: कैबिनेट बैठक में 5 बड़े फैसले, MSP बढ़ा, किसानों को ऋण में ब्याज पर छूट
Hunyuan Video Avatar : Tencent का हुनयुआन वीडियो-अवतार AI अब लाइव और ओपन-सोर्स