रायपुर 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister विष्णु देव साय आज sunday काे राजधानी रायपुर और नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. Chief Minister साय 11:30 बजे मेफेयर लेक रिसार्ट, नवा रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे. यहां वे दोपहर 1 बजे तक आयोजित “Chhattisgarh माइनिंग कॉन्क्लेव 2025” में शामिल होंगे.
इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है. Chief Minister 1:30 बजे मेफेयर लेक रिसार्ट से प्रस्थान कर 2 बजे बुढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां वे “राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन” में शामिल होंगे. Chief Minister 3 बजे स्टेडियम से प्रस्थान कर 3:10 बजे Chief Minister निवास लौटेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्ट्रेलिया यात्रा: तीन महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर
गुनाः आत्माराम पारदी हत्या मामले में बर्खास्त एसआई कुशवाह गिरफ्तार
मुरैनाः कैला देवी से लौट रे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, 2 की मौत और 18 घायल
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार