हरिद्वार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन एवं निगम की ओर से फुटपाथ को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में शहर क्षेत्रांतर्गत नगर निगम, प्रशासन एवं पुलिस द्वारा फुटपाथ को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से व्यापारियों से अपेक्षा की जा रही है कि उनके ओर से अपने प्रतिष्ठानो के आगे फुटपाथ पर रखे समान को सुव्यवस्थित ढंग से रखने और फुटपाथ एवं सड़क से हटाने के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन का सहयोग करने को कहा जा रहा है, जिससे की फुटपाथ खाली रहे और आम राहगीरों एवं वाहनों की आवाजाही में कोई रुकावट एवं दिक्कत ना होने पाए।
उन्होंने सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों को सचेत करते हुए कहा िक इस अभियान के माध्यम से किसी प्रतिष्ठान की ओर से प्रशासन का सहयोग नहीं किया जाता है और फुटपाथ एवं सड़क पर अपना सामान रखते है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि देवपुरा चौक से रानीपुर मोड तक विशेष फुटपाथ सुव्यवस्थित अभियान चलाया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Shukra Gochar 2025: धन देने वाला शुक्र अक्टूबर में बदलेगा 4 बार राशि; इन राशियों पर होगी धन वर्षा
'Rich Dad Poor Dad' के रॉबर्ट कियोसाकी बोले - लूजर्स के लिए हैं म्यूचुअल फंड्स और ETF, बताया वो क्यों नहीं करते निवेश
IN-W vs AU-W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
जीजा-साली से अकेले में हुई` एक भूल फिर कर बैठे ऐसा कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
Apple iOS 18.7 जारी, iOS 26 के साथ क्या नया है और कैसे इंस्टॉल करें जाने