जबलपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जबलपुर में गोरा बाजार थाना अंतर्गत मंगलवार की दोपहर खास गोराबाजार क्षेत्र में मंच के लिए लगाए जाने वाले भारी भरकम लोहे का ट्रस एक बाइक सवार पर गिरने से वह बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे गंभीर अवस्था में विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है.
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि भीटा निवासी जूग्गू पटेल नामक युवक घर से सदर बाजार जाने निकला था. बाइक सवार युवक जैसे ही गोराबाजार चौक स्थित पीके कम्युनिकेशन के पास पहुंचा उसके ऊपर भारी भरकर लोहें का ट्रस आ गिरा. जिसके कारण उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची. इस घटना के कारण पूरी सड़क ख़ून से लाल हो गयी. इस हादसे में कई दुपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को विक्टोरिया अस्पताल के लिए रवाना किया गया.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व गढ़ा दशहरा चल समारोह में ट्रस गिरने से एक महिला की मौत के साथ एक दर्जन लोग घायल हो गए थे. गढ़ा के हादसे के बाद भी प्रशासन सतर्क नहीं हुआ. पिछले वर्ष मॉडल रोड स्थित एक दुर्गा उत्सव समिति में भी बीच रोड पर लगाया हुआ ट्रस अपने आप गिरना शुरू हो गया था. वमुश्किल ट्रैफिक रोककर लोगों की जान बचाई थी. बड़े-बड़े समारोह में खासकर शादी पार्टियों में भी इस समय ट्रस लगाए जा रहे हैं, जो कभी भी लोगों की जान के लिए खतरा बन सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 23.56 लाख की महाठगी: साइबर क्राइम पुलिस ने गिरोह के एक और सदस्य को किया गिरफ्तार
ड्रम वाली मुस्कान बोली- प्रेग्नेंट हूं, करवाचौथ का व्रत नहीं रखूंगी, बच्चे के लिए अहोई अष्टमी की पूजा करूंगी
उदयपुर : आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, मौताणे की मांग को लेकर भड़की थी हिंसा
IPL 2026: ऑक्शन से पहले KKR कर सकती है 3 बड़े खिलाड़ियों को ट्रेड, वेंकटेश अय्यर पर गहराया संकट
उपराष्ट्रपति ने सामाजिक न्याय पहलों में 'सहानुभूति से अवसर' की ओर बदलाव की सराहना की