विशाखापट्टनम, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने आखिरकार अपने हार के सिलसिले को तोड़ते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 में पहली जीत दर्ज की। सोमवार को खेले गए 22वें मुकाबले में पटना ने अयान लोचन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुनेरी पल्टन को 48-37 से मात दी।
लगातार तीन हार के बाद पटना ने जीत का स्वाद चखा, वहीं लगातार तीन जीत के बाद पल्टन को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। मैच में पटना के लिए अयान लोचन 21 अंकों के साथ हीरो बने, जबकि कप्तान समेत कोई अन्य खिलाड़ी पल्टन के लिए खास असर नहीं दिखा सका। स्टार रेडर असलम इनामदार तो खासतौर पर फ्लॉप रहे, जिन्हें अयान ने अकेले छह बार आउट किया।
मैच की शुरुआत से ही पटना ने दबदबा बना लिया था। शुरुआती पांच मिनट में ही अयान ने लगातार अंक जुटाकर पल्टन को आलआउट किया और स्कोर 10-3 कर दिया। हाफटाइम तक पटना 27-10 से आगे था। दूसरे हाफ में भी अयान के सुपर रेड्स और डिफेंस की मजबूती ने बढ़त और मजबूत कर दी।
हालांकि आखिरी मिनटों में पल्टन ने कुछ अंक बटोरे और अंतर घटाकर 11 अंक कर दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पटना की ओर से डिफेंस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अयान ने अपने करियर का यादगार प्रदर्शन करते हुए मैच का पासा पलट दिया।
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
कफ सिरप केसः दवा दुकानों की चेकिंग करने उतरे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, 300 से ज्यादा सैंपल जांच को भेजे
रणबीर कपूर ने सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल में राज कपूर और गुरु दत्त को दी श्रद्धांजलि
हजारीबाग में नदी के किनारे मिला शख्स का अधजला शव, हत्या का मामला दर्ज
Firecrackers Ban Case In Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में क्या पटाखा बिक्री पर लगी रोक हटेगी? सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
उत्तर प्रदेश में बीएड धारकों के लिए नया ब्रिज कोर्स, BTC के समकक्ष मान्यता