खरगोन, 2 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज (मंगलवार को) प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उमरखली रोड़ में युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिशिप मेला) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। इसके अलावा स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा युवाओं को स्वरोजागर संबंधी जानकारी दी जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि इस रोजगार मेले का 8वीं से स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई उत्तीर्ण युवक जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है, वे अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रिज्यूम/सीवी, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां व पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 07282-232787 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अरविंद केजरीवाल ने की बाढ़ग्रस्त पंजाब की मदद करने की अपील
हाॅकी हीरो एशिया कप में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, पूल ए में शीर्ष स्थान पर बनायी जगह
पलवल : यमुना के बढ़ते जलस्तर पर उपायुक्त ने किया निरीक्षण, तटबंधों को मजबूत करने के दिए निर्देश
फरीदाबाद : बारिश के बीच जिला प्रशासन अलर्ट, अधिकारी कर रहे शहर का निरीक्षण
हिसार : निगमायुक्त ने जलभराव क्षेत्रों व डिस्पोजल का किया निरीक्षण