मीरजापुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । चुनार थाना क्षेत्र के कैलहट चौकी अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर बेला के पास ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
नियामतपुर कला निवासी 52 वर्षीय रामपाल सिंह अपनी मोटरसाइकिल से पुरुषोत्तमपुर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक युवक की स्पोर्ट्स बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार युवक भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कैलहट चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में मृत अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Haryana Weather Alert : हरियाणा में कल मौसम लेगा खतरनाक मोड़, 23 अगस्त का मौसम कैसा होगा?
ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, बैंक खातों को किया फ्रीज
यशराज फिल्म्स की खोज थीं गौहर खान और वाणी कपूर, ऐसे शुरू हुआ फिल्मी सफर
डिंपल यादव ने BJP को दिया वोट? सपा विधायक पूजा पाल के चिट्ठी से हंगामा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश!
अमित शाह 24 को ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस और विठ्ठलभाई पटेल पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन