-शिक्षक एमएलसी चुनाव 2026 की तैयारी तेज
मीरजापुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नगर के बरौधा कचार स्थित Indian जनता पार्टी कार्यालय में गुरुवार को शिक्षक एमएलसी चुनाव–2026 को लेकर तैयारी बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर उपस्थित रहे.
राजभर ने कहा कि विधानसभा संयोजक, बूथ संयोजक और सह संयोजक प्रत्येक विद्यालय में जाकर अधिक से अधिक शिक्षकों को मतदाता बनाएं. उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू की है. इससे उनके परिवार को बड़ी राहत मिलेगी.
जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव शिक्षकों के हित में काम करती रही है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक शिक्षकों से जुड़े टीईटी मामले में सर्वोच्च न्यायालय में निगरानी याचिका दायर कर उनका पक्ष मजबूती से रखा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मतदाता पंजीकरण के लिए प्रत्येक विद्यालय पर एक संयोजक नियुक्त किया जाए, ताकि किसी शिक्षक का नाम छूटने न पाए. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे इच्छुक शिक्षक आसानी से आवेदन कर सकते हैं. बैठक का संचालन जिला मंत्री एवं संयोजक हेमंत त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्य, क्षेत्रीय मंत्री गुलाब पासी, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर भावुक हुए Rahul Gandhi, कहा- उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में…
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली जमादार भर्ती, इतनी चाहिए हाइट और वजन
2028 तक अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी से भारतीयों को रखा गया बाहर! क्यों? इमिग्रेशन के लिए नहीं है कोई रास्ता
Dhanteras Mantra : इस धनतेरस अपनाएँ यह मंत्र और पाएँ, लक्ष्मी माँ का आशीर्वाद
अमेरिकी गायिका का राहुल गांधी को करारा जवाब, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के समर्थन में आवाजें तेज