गौतमबुद्ध नगर, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। आगामी त्याेहारों को देखते हुए अवैध रूप से पटाखे बनाने का कार्य तेजी से शुरू हाे गया है। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध होने के बावजूद इन इलाकाेें में पटाखों का निर्माण, भंडारण, बिक्री का कार्य हाे रहा है। इसका खुलासा साेमवार काे उस वक्त हुआ है जब दादरी थाना की पुलिस ने पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
थाना दादरी के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर ग्राम बोडाकी में निर्माणाधीन एक मकान में पटाखे बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। यहां से रामलखन, आजाद और राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 1004 किलोग्राम निर्मित पटाखा (अनार), 100 बोरी (नलकी) पटाखा (अनार बनाने की), 53.6 किलोग्राम मैग्नीशियम पाउडर, 74.8 किलोग्राम स्मैक लेस पाउडर, 68.4 किलोग्राम कटन पाउडर, 37.9 किलोग्राम टीआई पाउडर, 29.4 किलोग्राम द्रव्य पदार्थ, 28.3 किलोग्राम गोंद, 12.6 किलोग्राम डब्ल्यू पाउडर, 10 किलोग्राम पीओपी पाउडर, 10 किलोग्राम फेविकॉल, 6 दाब मशीन, 1 इलेक्ट्रॉनिक दाब मशीन मय मोटर, 1 स्प्रे मशीन, 1 इलेक्ट्रिक कांटा, 5 टेप कटर, 7 हथौड़ी, 2 मिसल, 1 धुरमुट, 3 बण्डल डेटोनेटर तार, 1 कार्टून सफेद टेप, 1 कार्टून पारदर्शी टेप, 9 कट्टे लाल मिट्टी, 5 बोरी गत्ता, 2 कार्टून लेवल, 2 खाली ड्रम प्लास्टिक, 2 ड्रम गत्ता, 3 छोटे ड्रम गत्ता, 3 टब प्लास्टिक, 2 क्रेट प्लास्टिक सहित अन्य सामान बरामद की गई है। यह पटाखे दशहरा व दीपावली पर्व पर अवैध रूप से बेचने के लिए तैयार किए जा रहे थे। इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
Rajasthan Weather Update: प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ है भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
Health Tips- गुड़ के साथ चने खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लभा, जानिए कैसे करना है सेवन
मायावती का सनसनीखेज बयान: अखिलेश की सपा पर दलित विरोधी होने का इल्जाम!
Health Tips- क्या आप पीरियड्स के दर्द से परेशान हैं, राहत पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स
खर्राटे को हल्के में न लें, एक` छोटी सी गलती और हो सकते हैं आपको ये गंभीर रोग