Next Story
Newszop

नारनौलः पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ सार्वजनिक स्थानों का किया निरीक्षण

Send Push

नारनाैल, 19 अप्रैल . महेंद्रगढ़ शहर में पुलिस टीम ने शनिवार को सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. पुलिस ने शहर के बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी डॉग स्क्वायड की टीम के साथ गहनता से जांच की. जांच के दौरान कहीं से भी कोई संदिग्ध पदार्थ व व्यक्ति नहीं मिला. महेंद्रगढ़ थाना शहर प्रबंधक एसआई सज्जन ने बताया कि पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ शहर के बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन परिसर में डॉग स्क्वायड द्वारा सभी जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया गया.

इस दौरान बस स्टैंड पर यात्रियों व बसों के अंदर सामान को भी चेक किया गया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. टीम द्वारा सघनता से चेकिंग की गई, इस दौरान कोई भी संदिग्ध पदार्थ व व्यक्ति नहीं मिला. यात्रियों के सामान की भी जांच की गई. जिससे जिला महेंद्रगढ़ में नशा बेचने, तस्करी करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके.

उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम के साथ सुरक्षा की दृष्टि से यह चेकिंग अभियान चलाया गया. बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस फोर्स और डॉग स्क्वायड टीम द्वारा चेकिंग की गई जिससे किसी भी तरह का कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति यहां पर नजर नहीं आए. उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि आपको जिले में कहीं भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत डायल 112 अथवा अपने नजदीक थाना पुलिस चौकी में दें.

—————

/ श्याम सुंदर शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now