गुवाहाटी, 07 मई . विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर, सिलचर से गुवाहाटी आ रही सिलचर-कोयंबटूर एक्सप्रेस ट्रेन में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिलने पर पानबाजार थाना की एक टीम को बुधवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया. ट्रेन के पहुंचने पर एक संदिग्ध महिला की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया.
कानूनी प्रक्रिया और बीएंएसएस/एनडीपीएस एक्ट के तहत स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में तलाशी ली गई, जिसमें महिला के पास से 20 हजार डब्ल्यूवाई टैबलेट बरामद किए गए. इनकी बाजार में अनुमानित कीमत चार से पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा एक मोबाइल फोन और एक हजार रुपये नकद भी जब्त किया गया.
गिरफ्तार महिला की पहचान परवीना खातून बीबी (31), पत्नी हुसैन अली, निवासी सडियालेर खूटी, दिनहाटा-द्वितीय, थाना साहेबगंज, जिला कूचबिहार, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. उसके खिलाफ कानून के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
बैचलर लड़कों ने खाली किया कमरा, मकान मालिक ने अंदर जाकर देखा तो उड़ गए होश; किए थे ऐसे गंदे काम… ˠ
Block Superisor Vacancy: ब्लॉक सुपरवाइजर के ढेर सारे पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन जारी, जानिए पूरी प्रक्रिया ˠ
महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब
शव यात्रा के दौरान अपनाएं ये उपाय, मिलेगी बरकत और पुण्य
सुहागरात पर मनीषा निकली मनीष, पति शादी के साल थाने पहुंच बोला- मेरी बीवी किन्नर ˠ