Next Story
Newszop

पंजाब में बब्बर खालसा के पांच आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड व हथियार बरामद

Send Push

चंडीगढ़, 30 अप्रैल . पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल के 5 गुर्गों को गिरफ्तार करके पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले की साजिश नाकाम कर दी है. पकड़े गए आतंकियों के पास से एक हैंड-ग्रेनेड और एक अवैध हथियार बरामद किया गया है.

पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों गुर्गे आईएसआई नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे. इनमें नरेश कुमार उर्फ बब्बू, अभिनव भगत उर्फ अभि, अजय कुमार उर्फ अज्जू, सनी कुमार और एक नाबालिग शामिल है. यादव ने बताया कि पांचों को मिलकर फिर से पुलिस थाने पर ग्रेनेड अटैक करना था. मगर इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ऑपरेशन के दौरान अजय कुमार ने सर्विस हथियार छीनकर पुलिस टीम पर गोलियां चलाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन वह मुठभेड़ में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. इसे लेकर पुलिस थाना इस्लामाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं, जिससे पूरे नेटवर्क की गिरफ्तारी हो सके.

—————

शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now