Next Story
Newszop

डीसी ने किया झज्जर की सफाई व जल निकासी व्यवस्था का औचक निरीक्षण

Send Push

झज्जर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार की सुबह बूंदाबांदी के बीच शहर की सफाई और जल निकासी व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उनके औचक दौरे की सूचना मिलते ही नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीसी ने राव मंगली राम पार्क में मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए नप अधिकारियों को पार्क में और बेहतर व्यवस्था करने के आदेश दिए।

डीसी पाटिल ने गुरुग्राम रोड, सिलानी गेट, बीकानेर चौक, अंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड एरिया, शहीद भगत सिंह चौक, नया बस स्टैंड, बाईपास, राव मंगली राम पार्क, महाराजा अग्रसेन चौक, शहीद कुलदीप चौक, बादली रोड होते हुए सब्जी मंडी एरिया, कोर्ट परिसर व लघु सचिवालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सफाई कार्य प्रतिदिन करने से ही शहर साफ सुथरा रहेगा। कूड़ा डंपिंग प्वइंट्स की सफाई प्रतिदिन सुबह सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

डीसी ने पार्कों और शहर में टूटे हुए बैंचों को ठीक करने, पार्कों की सुंदरता बढ़ाने, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त रखने, बिजली के लटकते हुए तारों को ठीक करने, जल निकासी नालों की सफाई निरंतर करने, जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखने, शहर की सुंदरता में बाधा बन रहे अवैध होर्डिंग को हटाने के आदेश दिए। बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए रोडवेज अधिकारियों को परिसर को साफ सुथरा रखने के आदेश दिए।

डीसी ने कहा कि हर वार्ड की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है। नगर परिषद के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि शहर में सुबह सफाई कार्य के समय फील्ड में रहें और नागरिकों से फीडबैक लेते हुए कार्य करवाएं। उपायुक्त पाटिल ने शहर के नागरिकों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि पॉलिथिन, प्लास्टिक की खाली बोतल व अन्य प्लास्टिक कचरा, कूड़ा आदि जल निकासी नालों व खुले में न डालें।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सुबह लघु सचिवालय स्थित सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया। कार्यालयों के हाजिरी रजिस्टर चेक किए। गैर हाजिर मिले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए। डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी तय समय पर अपने कार्यालय पहुंचकर अपना कार्य शुरू करें। कार्यालयों में लेट लतीफी और किसी प्रकार अनुशासनहीनता सहन नहीं होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now