रांची, 03 अक्टूबर( हि.स.). Indian जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य सभा सांसद आदित्य साहू को Jharkhand प्रदेश भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. राज्यसभा आदित्य साहू को रविंद्र कुमार राय की जगह Jharkhand भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
Indian जनता पार्टी ने Jharkhand में बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को प्रदेश भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद पर आदित्य साहू की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. उनकी नियुक्ति रवींद्र राय के स्थान पर की गई है. रवींद्र राय को विधानसभा चुनाव के समय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. इस संबंध में शुक्रवार को राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी कर दी है.
आदित्य साहू Jharkhand विधानसभा विधानसभा चुनाव में कोल्हान प्रमंडल के प्रभारी बनाए गए थे. 2022 में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इनको Jharkhand से राज्यसभा के लिए नामित किया गया था. उसके बाद वह निर्विरोध सांसद चुने गए थे. इस नई जिम्मेदारी से पहले वे Jharkhand प्रदेश भाजपा के महामंत्री के रूप में पार्टी के लिए काम कर चुके हैं. फिलहाल, कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ. रविन्द्र कुमार रॉय Jharkhand भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे. उन्हें यह जिम्मा विधानसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले दी गई थी.
रांची जिला के ओरमांझी निवासी आदित्य साहू का जीवन एक प्रोफेसर से लेकर एक सफल राजनेता तक का सफर दर्शाता है. उन्हें एक जमीनी नेता माना जाता है, जिनकी संगठन पर अच्छी पकड़ है और जो पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पित हैं. वर्तमान में वे राज्यसभा सांसद के रूप में Jharkhand के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठा रहे हैं.
आदित्य साहू ने वाणिज्य में मास्टर (एम.कॉम) तक की पढ़ाई की है. 2019 तक वे राम तहल चौधरी कॉलेज के प्रोफेसर थे. पिछले दो दो दशकों से वे भाजपा के सदस्य हैं. वह 2019 से राज्य भाजपा इकाई के नेता थे. 2022 में उन्हें राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुना गया.
आदित्य साहू का जन्म 1 जुलाई 1964 को Jharkhand राज्य के रांची जिले के ओरमांझी के कुचू गांव में हुआ था. आदित्य साहू एक उच्च शिक्षित व्यक्ति हैं. उन्होंने रांची विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है. राजनीति में आने से पहले वे रांची विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे.
आदित्य साहू का राजनीतिक जीवन छात्र राजनीति से शुरू हुआ. वे अपने छात्र जीवन में अखिल Indian विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक सक्रिय और प्रमुख कार्यकर्ता थे. यहीं से उन्होंने संगठन और नेतृत्व के गुण सीखे.
आदित्य साहू ने लंबे समय तक Indian जनता पार्टी के संगठन के लिए काम किया. वे Jharkhand भाजपा के प्रदेश महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी रहे. इस भूमिका में उन्होंने राज्य में पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. राजनीति में अपनी सक्रियता के दौरान, उन्हें Jharkhand राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था.
साल 2022 में Indian जनता पार्टी ने उन्हें Jharkhand से राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया. वे इस चुनाव में निर्विरोध चुने गए और संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) के सदस्य बने.
———–
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों की मजबूत और उच्च-गुणवत्ता वाली विदेशी बिक्री पर विदेशी मीडिया की नजर
पुण्यतिथि विशेष : स्वतंत्रता संग्राम की 'नारी शक्ति' कस्तूरी बाई, जिन्होंने साहस और शब्दों के साथ लड़ी लड़ाई
सरकार उभोक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन करने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर करेगी सख्त कार्रवाई : प्रल्हाद जोशी
Railway Recruitment: अप्रेंटिसशिप के 2162 पदों की भर्ती के लिए ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
अक्षय कुमार की बेटी से किसने मांगी न्यूड फोटोः खुलासे से लोग हैरान