धर्मशाला, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में भारी बरसात का कहर जारी है। डेढ़ माह से अधिक समय से जिला में बरसात के दौरान अभी तक 41 लोगों की जान जा चुकी है वहीं निजी और सार्वजनिक संपत्ति को भी 43.39 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। इसके अलावा दो लोग अभी भी लापता हैं।
वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान जिला में फतेहपुर उपमंडल में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान रुमालो पुत्र गुरदित्ता निवासी सिहल उपरली फतेहपुर के रूप में हुई है।
वहीं पिछले 24 घण्टों के दौरान जिला में नौ मकानों सहित सात गौशालाओं को नुकसान हुआ है। इन घटनाओं में 9.95 लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है। जिला में अभी तक कुल 401 घरों और 419 गौशालाओं को नुकसान हो चुका है।
वहीं जिला में अब तक बरसात में हुए नुकसान की बात करें तो बीते 20 जून 2025 से अब तक कुल 155 पशुधन की हानि हुई है। इसमें 21 गाय, 2 खच्चर, 1 बैल, 9 भैंस, 112 बकरियां और 10 भेड़ें शामिल हैं।
वहीं 20 जून से 12 अगस्त 2025 तक जिला में बरसात से कुल मिलाकर 43.39 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधेˈ की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
पीएम मोदी के साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहतीˈ है ये महिला जानिये आखिर कौन है ये?
डॉ. भीमराव आंबेडकर पर आधारित 5 प्रेरणादायक फिल्में
अगर बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो तुरंतˈ करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
सिर्फ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी काˈ कीजिये सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे