Next Story
Newszop

भारी बरसात से कांगड़ा जिला में अब तक 41 लोगों की मौत, 43 करोड़ से अधिक का नुकसान

Send Push

धर्मशाला, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में भारी बरसात का कहर जारी है। डेढ़ माह से अधिक समय से जिला में बरसात के दौरान अभी तक 41 लोगों की जान जा चुकी है वहीं निजी और सार्वजनिक संपत्ति को भी 43.39 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। इसके अलावा दो लोग अभी भी लापता हैं।

वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान जिला में फतेहपुर उपमंडल में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान रुमालो पुत्र गुरदित्ता निवासी सिहल उपरली फतेहपुर के रूप में हुई है।

वहीं पिछले 24 घण्टों के दौरान जिला में नौ मकानों सहित सात गौशालाओं को नुकसान हुआ है। इन घटनाओं में 9.95 लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है। जिला में अभी तक कुल 401 घरों और 419 गौशालाओं को नुकसान हो चुका है।

वहीं जिला में अब तक बरसात में हुए नुकसान की बात करें तो बीते 20 जून 2025 से अब तक कुल 155 पशुधन की हानि हुई है। इसमें 21 गाय, 2 खच्चर, 1 बैल, 9 भैंस, 112 बकरियां और 10 भेड़ें शामिल हैं।

वहीं 20 जून से 12 अगस्त 2025 तक जिला में बरसात से कुल मिलाकर 43.39 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now