संभल। जनपद के चंदौसी के बेटे ने नाम रोशन किया है यहां के सीता रोड पंजाबी कालोनी के रहने वाले चाय वाले के बेटे देव डुडेजा ने यूपीएससी 2024 की परीक्षा में 327वीं रेंक हासिल की है। देव डुडेजा की इस सफलता पर घर पर नाते रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है। लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहना कर देव को शुभकामनाएं दीं।
“देव डुडेजा” ने बताया कि वर्ष 2018 में पीसीएम ग्रुप से “आरआरके स्कूल से इंटर” की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से 2021 में पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। दिल्ली के बाजीराम कोचिंग सेंटर से कोचिंग ली।
इसके बाद 2022 में यूपीएससी की मेन्स उत्तीर्ण कर लिया लेकिन साक्षात्कार में रह गए। 2023 में दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई शुरू की। इसी दौरान यूपीएससी परीक्षा की भी तैयारी की। जून 2024 में प्री परीक्षा के बाद सितंबर माह में मेन्स की परीक्षा दी। मार्च 2025 में साक्षात्कार हुआ था।
देव डुडेजा के पिता इंद्रमोहन डुडेडा अपने दोनों बड़े भाई प्रेम डुडेजा और ब्रजमोहन डुडेजा एसएम डिग्री कॉलेज के सामने चाय की दुकान चलाते हैं। मां चंद्रप्रभा कंपोजिट विद्यालय ग्राम मई में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। छोटा भाई संकेत डुडेजा हिंदू कॉलेज मुरादाबाद से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है।
दिल्ली में कर रहे थे तैयारी
होली और दिवाली साल के सबसे बड़े त्योहार हैं। देव डुडेजा दिल्ली में रह कर यूपीएससी की तैयारी के दौरान दो बार होली पर चंदौसी स्थित अपने घर नहीं आए और एक बार दिवाली पर भी नहीं आ सके। परिजनों ने बताया कि एक बार होली के बाद ही परीक्षा थी। जिससे देव तैयारी में लगे थे। होली के त्योहार पर देव को चंदौसी आने के लिए कहा गया लेकिन परीक्षा से पहले त्योहार पर रंग लगने और त्योहार में बाधा आने की बात कहते हुए होली के त्योहार को मिस कर दिया।
चचेरे भाई से मिली UPSC की तैयारी करने की प्रेरणा
देव डुडेजा के परिवार में मां चंद्रप्रभा सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। जबकि पिता चंद्रमोहन डुडेजा हाईस्कूल तक ही शिक्षा ग्रहण कर सके। दो ताऊ प्रेम डुडेजा और ब्रजमोहन डुडेजा भी ज्यादा शिक्षित नहीं हैं।
You may also like
मना करने पर भी गंदी हरकते करता था देवर, तंग आकर भाभी ने किया ऐसा कांड की पुलिस वालों की फटी रह गयी आँखें ♩
कलेक्टर के आदेश के बाद भी सुखला परिवहन पर प्रतिबंध पूरी तरह नाकाम : कीमतों में उछाल से गौपालक और गौशालाएं संकट में
मंदसौर : कलेक्टर ने यूपीएससी में चयनित ऋषभ एवं युगांश से की भेंट
केरल विधानसभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी समिति ने किया अध्ययन भ्रमण
धनंजय सिंह खींवसर निर्विरोध चुने गए जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष