Eid Wishes in Hindi: हर साल रमजान का आखिरी रोजा खत्म होने के बाद ईद का त्योहार आता है। ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है। पवित्र रमजान के महीने के बाद आता है ईद का त्योहार। इस दिन लोग सारे गिले-शिकवे भूलकर सभी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं। आज इस आलेख में हम आपको ईद की मुबारकबाद देने के लिए कुछ बहुर शानदार संदेश दे रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।
1.लाती है ढेरों खुशियां ईद,
मिटाती है दिलों की दूरियां ईद,
खुदा का नायाब तोहफा है ईद,
हम भी दिल से आपको कहते हैं हैप्पी ईद
2.रब से बस यही दुआ मांगते हैं ईद के दिन,
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी ईद के दिन,
आपके सभी कष्टों का अंत हो जाए ईद के दिन,
ईद के इस चांद की चरह दमकता रहे आपका हर दिन
ईद मुबारक!
3.चांद सा खिले सबका चेहरा,
कोई न रहे बेसहारा,
आप सभी को मेरी तरफ से,
मुबारक हो ईद का त्योहार प्यारा!
4.चांद सा रोशन हो ईद का दिन तुम्हारा,
इबादत से भरा हो हर दिन तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी।
ईद मुबारक!
ALSO READ:
दोस्तों के लिए ईद मुबारक कोट्स इन हिंदी ( Eid Mubarak Quotes in Hindi)
5.ईद का दिन है आज तो गले मिल ले ए दोस्त
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है।
ईद मुबारक!
6.आपको हर मंजिल मिल जाए,
दुख और बीमारी कभी पास न आए,
ईद पर करते हैं रब से यही दुआ,
खुशियों की बौछार आपके ऊपर हो जाए।
7.ईद आई तुम न आए क्या मजा है ईद का
ईद ही तो नाम है एक दूसरे की दीदी का
ईद मुबारक मैसेज इन हिंदी (Eid Mubarak Message in Hindi)
8.ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई भी दुश्मन नहीं होता।
ईद मुबारक!
9.जलाओ चिराग दिल के, ईद का दिन है आया,
झूम के गाओ तराने खुशी के, ईद का दिन है आया,
भुला दो सारे गमों को दिल से, ईद का दिन है आया,
बज्म सजाओ खुशी से ईद का दिन है आया।
ALSO READ:
ईद मुबारक स्टेटस इन हिंदी ( Eid Mubarak Status in Hindi)
10.ईद की ये रात लाई है खुशहाली साथ,
अपनों से मिलना होगा,स्वादिष्ट पकवानों का सेवन होगा,
मिलकर करेंगे दुआएं जब खुश हो जाएंगे सब,
एक दूसरे को फिर गले लगाएंगे मिलकर ईद मनाएंगे।
11.दीद तेरी जिसे नसीब है,
दुनिया में वही खुशनसीब है,
तेरी यादों में बसी जिंदगी मेरी,
तेरी एक झलक पाना ही मेरी ईद है।
12.हर ख्वाहिश हो मंजूर -ए-खुदा,
मिले हर कदम पर राजा -ए- खुदा,
फना हो लब्ज़ -ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत ए खुदा
ईद मुबारक!
ईद मुबारक शायरी ( Eid Mubarak Shayari 2024)
13.समुंदर को किनारा, चांद को सितारा हो मुबारक,
फूलों को खुशबू तो दिल को दिलदार हो मुबारक,
हमारे सबसे करीबी हैं आप,आपको ईद का ये त्योहार हो मुबारक
ईद मुबारक!
14.ऐ हमसे खफा दोस्त मुझे बस इतना बता दें,
क्या मुझसे बातें करने का तेरा मन नहीं होता,
दौड़ कर समां जा मेरी इन खुली बाहों में,
आज ईद है इस दिन कोई रुसवा नहीं होता।
15. सभी गम भुलाओ
गाओ खुशियों के गीत
यही पैगाम लेकर आई है ईद
ईद मुबारक!
You may also like
2025 Ducati Scrambler Full Throttle Launched in India at ₹12.60 Lakh: A Fusion of Style, Power, and Precision
Rashifal 22 April 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, आपका कोई रूका काम हो सकता हैं पूरा, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी! I4C ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसे बचें इन साइबर जालसाजों से
फर्जी दस्तावेज तैयार कर वर्क परमीट पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाला शातिर ठग पुलिस गिरफ्त में
शी चिनफिंग की दक्षिण-पूर्व एशिया यात्रा का परिचय