खगोलशास्त्र के अनुसार मेष संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायन की आधी यात्रा पूर्ण कर लेते हैं। इस दिन से होता सौर माह प्रारंभ होता है। 14 अप्रैल 2025 को सौर मास प्रारंभ होगा। इसी दिन से हिंदू कैलेंडर का दूससरा माह वैशाख माह भी प्रारंभ होगा। सौरमास के नाम इस प्रकार है। मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मकर, मीन।
बंगाल: बंगाल में बैशाख माह के पहले दिन से बंगाली नववर्ष प्रारंभ होता है जिसे पोहेला बोइशाख कहते हैं। इस बार बंगाली युग 1432 प्रारम्भ होगा। पश्चिम बंगाल में मेष संक्रान्ति को नबा बरशा, नोबोबर्षो अथवा पोहेला बोइशाख के रूप में मनाया जाता है। पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम, त्रिपुरा तथा बांग्लादेश के बंगाली समुदायों के मध्य मनाया जाता है। असम में पोहेला बोइशाख को बिहू के रूप में मनाया जाता है। बिहू को असमिया नव वर्ष के रूप में भी जाना जाता है।
केरल: भारत के केरल राज्य में, मेष संक्रान्ति को विषु पर्व के रूप में मनाया जाता है। मलयालम कैलेण्डर में, चिंगम माह के प्रथम दिवस पर नव वर्ष आरम्भ होता है। हालाँकि, मालाबार क्षेत्र के निवासी विषु को ज्योतिषीय नववर्ष मानते हैं। इसे विषुक्कणी या विषु कनी कहते हैं। विषु उत्सव का एक अन्य अनुष्ठान विषुकैनीट्टम है।
तमिल: तमिल नववर्ष को पुथन्डु कहते हैं। तमिल नव वर्ष को पुथुरूषम एवं वरुषा पिरप्पु के नाम से भी जाना जाता है। यह तमिल माह चिथिरई के प्रथम दिवस पर मनाया जाता है। यह भी मेष संक्रांति को आधार मानकर ही नववर्ष मनाते हैं।
पंजाब हरियाणा: पंजाब और हरियाणा में वैशाख माह के प्रथम दिन और मेष संक्रांति को आधार मानकर ही बैशाखी का पर्व मनाते हैं। वैशाखी पंजाब के हिंदू और सिखों का प्रमुख पर्व है। बैसाखी को सौर कैलेण्डर पर आधारित, सिख नववर्ष के रूप में भी मनाया जाता है।
You may also like
WhatsApp का बड़ा अपडेट, बिना इंटरनेट हर भाषा में कर पाएंगे चैटिंग, इस तरह करेगा काम
आईपीएल 2025 : 'प्लेयर ऑफ द मैच' रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेलकर बनाए ये खास रिकॉर्ड
Dread, Darkness & Demons: This OTT Horror Series Will Haunt Your Dreams – Watch 'Adhoora' If You Dare
जयपुर में आज से VVIP मूवमेंट, अमेरिकी उपराष्ट्रपति निहारेंगे गुलाबी नगरी, पढ़ें मिनट टू मिनट प्रोग्राम
युजवेंद्र चहल और RJ महवाश के बीच डेटिंग की अफवाहें तेज़